खराब राहु को कैसे शाँत करें ?
राहु की अपनी कोई राशि नहीं होती है l अपने मित्र की राशि और शुभ भाव में बैठकर वह शुभ फल देता है l
राहु जिस राशि में बैठते हैं उस राशि के स्वामी के अनुसार परिणाम देते हैं !
- यदि राहु अपनी शत्रु राशि जैसे मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु, मीन राशि में बैठते हैं तोह राहु देव बहुत बुरा फल देते हैं ! यदि आपके चार्ट में राहु मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु, मीन राशि में बैठे हैं तोह आपको राहु के अशुभ प्रभाव को शाँत करने के लिए राहु के दान करने चाहिए !
- यदि राहु देव अपनी मित्र राशि जैसे वृष, मिथुन, कन्या, तुला, मकर, कुम्भ राशि में बैठते हैं और इन राशियों के स्वामी भी अच्छी जगह विराजमान हैं तोह राहु देव बहुत अच्छा फल देते हैं (राहु की स्थित तीसरे, छठे, आठवें, बारहवें भाव में नहीं होनी चाहिए) !
राहु देव के उपाय: (शनिवार को करना है)
- चाय की पत्ती दान करना
- अगरबत्ती दान करना
- सिक्का दान करना
- बिजली की तार जल प्रवाह करना
- गोमेद जल प्रवाह करना
- सतनाजा चीटियों को डालना
- काला सफ़ेद कम्बल दान करना
- विकलांगो की सहायता करना
- कुस्थश्रम में दान करना, नेत्रहीनों की सेवा करना !
प्रत्येक शनिवार को सूर्यास्त के बाद और अमावश्या के दिन चाय की पत्ती , १ अगरबत्ती का पैकेट शनि देव के मंदिर के बाहर गरीबों को दान करें और देते समय राहु मंत्र “ॐ रां राहवे नमः” का जप करें !
नोट: किसी भी प्रकार से शारीरिक असमर्थ लोगों का ख्याल रखने से राहु देव प्रसन्न होते हैं !
रोजाना शाम को 7 बजे के बाद (या) सोते समय 5-10 minutes राहु देव के बीजमंत्र का जाप करें !
बीजमंत्र: ऊँ रां राहवे नम:
Do you want to 40 Shares of Kiara Astrology in free of Cost ? 👇👇👇👇
For Appointment
Kundali Analysis : Get complete analysis of the kundali with scientific reasons. Know your upcoming problems, good time, bad time & their remedies (Simple & effective). 100% Satisfaction Guaranteed.
Author & Astrologer :
Best Astrologer Award in Global Business Award 2021, New Delhi from Miss Prachi Desai
Mr. Somvir Singh (B.Tech – HBTU Kanpur, M.Tech – IIT Roorkee, Expertise in Vedic Astrology)
Author : Self Made Destiny (Astrology Book), ISBN: 978-93-5427-087-1
Book Appointment
Consultation Fees
- Consultation Fees: Rs 1100/- (Fees Validity: One Month)