कैश फ्लो (Cash Flow) की समस्या को कैसे दूर करें ?
कॅश फ्लो की समस्या को दूर करने के लिए सबसे पहले हमें अपने घर, ऑफिस के सेंटर पॉइंट को जानना होगा, उसके पश्चात् compass की मदद से साउथ-ईस्ट (दक्षिण-पूर्व) दिशा पता करना होगा !
साउथ ईस्ट डायरेक्शन हमारे घर में अग्नि की दिशा मानी जाती है, इसलिए साउथ ईस्ट दिशा में किचन होना अच्छा माना जाता है जिससे हमारे घर में अग्नि तत्व बैलेंस रहता है ! अग्नि तत्व बैलेंस होने से कॅश फ्लो की समस्या समाप्त होती है !
साउथ-ईस्ट दिशा में लाल रंग के पर्दे, लाल रंग दीवार पर होने से भी अग्नि तत्व बैलेंस हो जाता है !
यदि साउथ-ईस्ट दिशा में नीले रंग के पर्दे या दीवार पर नीला रंग है तोह आपका कॅश फ्लो रुक जायेगा ! नीला रंग पानी से सम्बंधित है और नीला रंग दक्षिण-पूर्व दिशा में आने से अग्नि तत्व समाप्त हो जायेगा जिसके कारण अग्नि तत्व की कमी हो जाएगी और कॅश फ्लो की समस्या बढ़ जाएगी ! कस्टमर आपके ऑफिस, शॉप में तोह आएगा लेकिन आपका प्रोडक्ट, सर्विस नहीं लेगा ! इसलिए भूलकर भी दक्षिण – पूर्व दिशा में नीला रंग या नीले रंग की वस्तुएँ न रखें अन्यथा व्यवसाय बंद होने की स्थित में आ जायेगा !
नोट – दक्षिण-पूर्व दिशा में फिश – एक्वेरियम नहीं होना चाहिए !
कैश फ्लो बढ़ाने के लिए उपाय :
१. दक्षिण-पूर्व दिशा में लाल रंग के फूल रख सकते हैं, लाल रंग के पर्दे लगा सकते हैं और लाल रंग दीवार पर भी कर सकते हैं !
२. दक्षिण-पूर्व दिशा में लाल रंग का बल्ब भी लगा सकते हैं जिसे २४ घंटे जलाना अनिवार्य है !
नोट – परिणाम आपको 10-15 दिन में देखने को मिलेंगे या तुरंत भी दिख सकते हैं (Depending Upon imbalance of Fire element)
AWESOME…. nice article and well explained. thank you so much sir for helping us…
Your welcome