Tip Of The Day -1 (Gemstones)

कभी भी किसी जातक को रत्न धारण करने का सुझाव राशि अनुसार नहीं दिया जाता है I चन्द्रमा की स्थित से ही हमें राशि के बारे में पता चलता है I राम और रावण की, कृष्ण और कंश की राशि भी एक ही थी लेकिन दोनों के गुणों में जमीन आसमान का अन्तर था I इसलिए चंद्र राशि के अनुसार रत्न धारण न करें । यह आपके लिए कष्टकारी हो सकता है

http://www.kiaraastrology.in/shop
  1. राशि का महत्व कभी भी रत्न धारण करने के लिए नहीं होता है । राशि का महत्त्व केवल ढैय्या और साढ़ेसाती निर्धारण करने के लिए ही होता है ।
  2. राशि का महत्व कुण्डली मिलान में ग्रह-मैत्री के लिए होता है । क्यूंकि चन्द्रमा मन का कारक ग्रह है और मिलान में इसी राशि को मिलाना अनिवार्य है ।
  3. वर्गीय कुण्डली (Divisional Chart) के अनुसार रत्न कभी भी धारण नहीं किया जाता है ।

Learn Astrology From E-Book:

This image has an empty alt attribute; its file name is signup-banner-1-1024x161.jpg
E-Book
  • जिस ग्रह का रत्न धारण किया जाता है, उस ग्रह का दान नहीं किया जाता है ।
  • जिस ग्रह का दान किया जाता है, उस ग्रह का रत्न धारण नहीं किया जाता है।

Do you want to 40 Shares of Kiara Astrology in free of Cost ? 👇👇👇👇

Live Chat Support:

Timings: 11:00 AM to 6:00 PM

This image has an empty alt attribute; its file name is 252-2529185_whatsapp-chat-now-button.png
Download “Kiara Astrology App” From Google Play Store and Give your Ratings & Feedback.
This image has an empty alt attribute; its file name is google-app.png

Leave a Comment